Menu Close

पाक में मंदिर ही नहीं हिंदुओं के घर भी गिरेंगे

भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११६

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के रावलपिंडी में 79 साल पुराना एक मंदिर ही नहीं गिराया जा रहा बल्कि कई हिंदुओं के घर भी गिराए जा रहे हैं। डॉन आनलाइन के अनुसार, चकलाला छावनी में बना महर्षि वाल्मीकि मंदिर इस इलाके में बनाए जा रहे शिक्षा संस्थान और रिहायशी परिसर बनाने के लिए गिराया जा रहा है। मंदिर के आसपास कई हिंदुओं के घर भी हैं, उनका भी गिराया जाना तय माना जा रहा है। दरअसल इस इलाके में हिंदुओं की बड़ी आबादी रहती है।

क्षेत्र के ग्रेसी लाइंस के ब्लॉक 141 में रहने वाले निवासियों को 12 अगस्त को दस दिनों में इलाका खाली करने का नोटिस दिया गया है। घर और मंदिर खोने के डर से यहां रहने वालों ने सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर नोटिस के खिलाफ 21 अगस्त तक का स्टे ले लिया था। बाद में अदालत ने उन्हें 13 सितंबर तक की राहत दे दी।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि पूरे मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाया जाएगा। उन्होंने हिंदुओं को भरोसा दिलाया है कि वे विस्थापित होकर जहां भी रहने जाएंगे, वहां नया मंदिर बनाया जाएगा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पार्टी से राष्ट्रीय असेंबली के सदस्य आइ एम भंडारा के मुताबिक, यह गरीब हिंदुओं का इलाका है। वे यहां 82 सालों से रह रहे हैं, उन्हें यहां से इस तरह से जाने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए।

स्त्रोत : नर्इ दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *