रायपुर : रायपुर शहर के बाहरी क्षेत्रमें स्थित कचना गांव में बजरंग दल के १५ से २० कार्यकर्ताआेंके एक समूह ने एक चर्च परिसर में घुसकर कथित तौर पर तोडफोड की और वहां उपस्थित र्इसार्इ लोगों के साथ मारपीट की। घटना के समय चर्च में रविवार की प्रार्थना चल रही थी। इस प्रकरण में पांच युवक गिरफ्तार किए गए हैं।
छत्तीसगढ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरूण पन्नालाल ने आरोप लगाया कि, नारेबाजी कर रहे बजरंग दल के सदस्य थे जबकि रायपुर की पुलिस उनकी पहचान के बारे में चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने परिसर में कुर्सियां, पंखे और अन्य वस्तुओं को क्षति पहुंचाई और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट की। पुलिस के पहुंचने पर वे घटनास्थल से भाग गए।
समाचार है कि, गिरजाघर में इस चर्च में लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा था। इसका विरोध करने हेतु बजरंग दल के सदस्योंने चर्च में तोडफोड की ।
स्त्रोत : जी न्यूज