Menu Close

पाक जिंदाबाद के नारे लगाने वाले लोगों के लिए भारत में कोई जगह नहीं : घोष

झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) : भाजपा पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कथित तौर पर यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों का देश में कोई स्थान नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘जो कोई भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है उसके लिए इस देश में कोई जगह नहीं है।’

घोष ने पश्चिम मिदनापुर जिले के गोपीबल्लभपुर गांव में कार्यकर्ताओं की सभा में कहा, ‘हम जानते हैं कि ऐसे तत्वों का क्या इलाज होता है और भाजपा राष्ट्रवाद के मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगी।’ उन्होंने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहेगी।

घोष ने कहा, ‘हम अपनी पार्टी के कुछ लोगों, बाहर की कुछ हस्तियों और दूसरी पार्टी में हमारे प्रति सहानुभूति रखने वाले कुछ लोगों को टिकट देंगे। हम इन तीनों श्रेणियों से लोगों को चुनेंगे और भाजपा के लिए जीतने योग्य सीटों पर खड़ा करेंगे लेकिन हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं।’ घोष ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को ऐसी पार्टी बताया जिसमें ‘असामाजिक तत्वों और आतंकवादियों का समर्थन करने वाले लोग’ शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस के एक छात्र कार्यकर्ता पर सिमी से संबंध रखने के आरोप लगे हैं जबकि पार्टी बलात्कारियों के प्रति नरम रही है जिससे राज्य की महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं। पिंगला में तृणमूल नेता के घर पर बम विस्फोट हो गया लेकिन राज्य पुलिस की मिलीभगत से इसे पटाखे के कारखाने में आग लगने की घटना बता दी गई। यह बंगाल में तृणमूल सरकार के कार्यकलापों को दर्शाता है।’

संदर्भ : झी न्यूज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *