श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में महिलाओंको प्रवेश का प्रकरण
श्री क्षेत्र त्र्यंबकेश्वर (नासिक) : श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में महिलाओंको प्रवेश मिलने हेतु नास्तिक भूमाता ब्रिगेड एवं अन्य पुरो(अधो)गामी महिला संगठनोंद्वारा मंदिर देवस्थान को पत्र देकर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है !
इसके विरोध में मंदिर के न्यासी, त्रिंबक नगरपरिषद, सभी ग्रामस्थ एवं धर्माभिमानी हिन्दुओंने भली-भांति सिद्धता की है एवं धर्मपरंपरा की रक्षा हेतु सक्रिय सहभाग लिया है।
इसमें त्रिंबक नगरपरिषद की नगराध्यक्षा श्रीमती विजया लढ्ढा, उपनगराध्यक्ष श्री. संतोष कदम, नगरपरिषद के गुटनेता श्री. योगेश तुंगार, आरोग्य सभापति श्री. यशवंत भोईये, नगरपरिषद के सदस्य श्री. धनंजय तुंगार, श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर देवस्थान के न्यासी श्री. सत्यप्रत शुक्ल, देवेंद्र बैंक के संचालक श्री. दीपक लढ्ढा, सरपंच श्री. जयराम मोंढे तथा धर्माभिमानी श्री. सुनील अडसरे आदि मान्यवरोंका समावेश है।
ये सभी मान्यवर निरंतर नास्तिकोंको रोकने हेतु विविध उपाय कर रहे हैं एवं सक्रिय सहभाग ले रहे हैं !
(धर्मपरंपरा की रक्षा हेतु सम्मिलित सभी हिन्दुत्वनिष्ठोंका अभिनंदन ! सीमा पर प्रतिदिन आतंकवादी आक्रमणों में सैनिक मारे जा रहें हैं ऐसे समय देश की वर्तमान स्थिति की गंभीरता न समझनेवाले संवेदनाशून्य धर्मनिरपेक्ष राजनीतिज्ञ एवं पुरो(अधो)गामी, सीधे राष्ट्रहित से संबंध न रहनेवाले विषयोंपर जैसे कि, ‘जेएनयू के देशद्रोही छात्रोंपर कार्रवाई’, ‘शनिशिंगनापुर में महिलाओंको चबूतरे पर से दर्शन’ ऐसे विषयोंपर आंदोलन कर रहें हैं। और तो और, लोकमान्य तिलक के राष्ट्रहितदक्ष पत्रकारिता की परंपरा प्राप्त भारत के ये पत्रकार भी ‘ऐसे’ लोगोंकी प्रशंसा कर उन्हें प्रोत्साहन दे रहें हैं ! यह भारतीय लोकतंत्र की असफलता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात