ओकलाहोमा : इराक और सीरिया में सक्रिय चरमपंथी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट गैर इस्लामिक लोगों के नवजात बच्चों को भी नहीं बख्श रहा है। एक मौलवी ने ईसाई परिवार द्वारा इस्लाम कबूल न करने पर उसके नवजात बच्चे को लातों से मार डाला।
‘विसडम डेली’ की रिपोर्ट के अनुसार, चित्रोमें वे लोग इस्लामिक तथा बर्बर हैं और वे दुनिया भर में यही करना चाहते हैं।
आपको बता दें कि इराक और सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट गैर इस्लामिक लोगों के साथ क्रूर व्यवहार कर रहा है।
तीन फोटो के एक स्लाइड शो में इस्लामिक स्टेट का मौलवी ईसाई परिवार से संबंध रखने वाले एक बच्चे को मारता दिख रहा है। रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक स्टेट के आतंकी मिडिल ईस्ट भर में फैल रहे हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका में उनके सहयोगी संगठनों को भी बुला रहे हैं।
शुक्रवार को ओकलाहोमा में सिर कलम की घटना के बाद अब अमेरिका को मजबूत सुरक्षा और सख्त रूख अपनाने की आवश्यकता है।
स्त्रोत : हरिभूमि