इस्लामाबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान पूर्व शर्त नहीं होना चाहिए। ब्रिटेन के विदेश सचिव फिलिप हैमंड ने मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलोंके सलाहकार सरताज अजीज के सामने यह बात कही। उन्होंने कहा कि, राज्येतर संगठन और अन्य दबाव समूहोंको शांति प्रक्रिया को बाधित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
उन्होंने पाकिस्तान से कहा कि, दो जनवरी को हुए पठानकोट आक्रमण की जांच तेज की जाए, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया है।
हैमंड ने अजीज के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा, ‘वार्ता प्रक्रिया शुरू करने के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान पूर्व शर्त नहीं होना चाहिए। वे यहां एकदिवसीय दौरे पर आए थे।’
उन्होंने कहा, ‘मैं भारत और पाकिस्तान दोनोंसे अपील करता हूं कि राज्येतर संगठनों और अन्य दबाव समूहोंको वार्ता प्रक्रिया को पटरी से उतारने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘पठानकोट आतंकवादी हमले की तत्परता से जांच की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता का मैं स्वागत करता हूं और हमें उम्मीद है कि इस जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।’
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स