शुद्ध भाद्रपद कृ. २/३, कलियुग वर्ष ५११४
हिंदूओ, इस सफलताके लिए ईश्वरकी चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !
मंगळूरू – नगरमें ५ अगस्तको आयोजित ‘बियर पीनेकी प्रतियोगिता’ हिंदू जनजागृति समितिद्वारा किए गए विरोधके उपरांत निरस्त की गई । ( राष्ट्रहितके लिए हिंदू जनजागृति समिति विदेशी कुप्रथाओं तथा समाजविघातक कृत्योंका विरोध करती है । अन्य राष्ट्रप्रेमी भी इससे बोध लें ! – संपादक ) ‘हंग्री मॅन’द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । इस प्रतियोगिताको निरस्त करनेकी मांग करनेवाला एक निवेदन समितिद्वारा मुख्यमंत्री, नगर उपायुक्त, पुलिस आयुक्तको भेजा गया था ।
हिंदू जनजागृति समितिके श्री. रामानंद गौडाने कहा,
१. ‘‘ऐसी प्रतियोगिताओंका आयोजन करना पश्चिमी संस्कृतिको बढावा देने जैसा ही है । उसीप्रकार हिंदु धर्म एवं हिंदु संस्कृति नष्ट करनेका यह प्रयास है ।
२. जनता वर्तमानमें अकाल, महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओंसे त्रस्त है । ऐसी स्थितिमें मद्यपानकी प्रतियोगिता आयोजित करना अर्थात उन्हें अनुचित दिशामें ले जाने समान ही है ।’’
प्रतियोगिताका आयोजन करनेवाले ‘हंग्री मॅन’के प्रज्वल रायने उनके प्रसिद्धीपत्रकमें कहा कि ‘प्रतियोगितामें सहभागी प्रत्याशियोंकी सुरक्षाके कारण यह प्रतियोगिता निरस्त की गई है ।’ ( इस बातसे आयोजकोंको जनहितकी अपेक्षा प्रतियोगितामें सहभागी प्रत्याशियोंकी चिंता अधिक है, यही बात स्पष्ट हो रही है । ऐसे संगठनोंका जनताको वैध मार्गसे विरोध करना चाहिए ! – संपादक )
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात
श्रावण शु. १२, कलियुग वर्ष ५११४
पश्चिमी संस्कृतिका अंधानुकरण करके संस्कृतिद्रोह करनेवाली ऐसी स्पर्धांओंपर बंदी लाकर क्या भाजपा नैतिकता दिखाएगी ?
|
मंगळुरू (कर्नाटक)
: यहां आगामी ५ अगस्तको होनेवाली आंतरराष्ट्रीय ‘बीयर डे’ तथा ‘फ्रेंडशिप डे’ के निमित्त बीयर पीनेकी स्पर्धा आयोजित की गई है । एक ही समयपर सर्वाधिक बीयर पीनेवालेको पारितोषिक दिया जानेवाला है । (भाजपाके राज्यमें इस प्रकारकी स्पर्धाएं होना, यह भाजपा तथा संघके लिए भी लज्जास्पद है ! ऐसोंसे क्या कभी हिंदुओंकी संस्कृतिका तथा राष्ट्रकी रक्षा हो सकेगी क्या ? – संपादक) कॉलीन डीसोजा, जो कि स्पर्धाके आयोजकोंमें से एक हैं, उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि यह स्पर्धा यहांके बालमठ मार्गमें बीयर कारखानेमें ली जाएगी । इस स्पर्धामें २१ से अधिक आयुके नवयुवक सम्मिलित हो सकते हैं ।संदर्भ : दैनिक सनातन प्रभात