नंदुरबार (महाराष्ट्र) : ‘जेएनयू’ में देशद्रोही घोषणा करनेवाले छात्रोंपर कठोर कार्रवाई करें तथा उनका समर्थन करनेवालोंके विरोध में भी ‘देशद्रोह’ का अपराध प्रविष्ट कर विस्तृत रूप से जांच करें, इन मांगोंको लेकर ५ मार्च को यहां ‘थाली बजाओ’ मोर्चा निकाला गया।
हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा मोर्चे का आयोजन किया गया था। इसमें सम्मिलित युवकोंने थाली बजा कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
शहर के कई मार्गोंसे जा कर आखिर में तहसील कार्यालय के सामने इस मोर्चे का एक सभा में रूपांतर हुआ।
हिन्दुओंकी सभी मांगोंका ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया गया।
इस ‘थाली बजाओ’ मोर्चे के नियोजन में प्रा. डॉ. सतीश बागुल, श्रीमती भावना कदम, श्रीमती भारती पंडित, श्रीमती शोभना माळी, श्रीमती छाया सोनार, श्रीमती आवाड, श्री. राजेंद्र चौधरी तथा श्री. जितेंद्र मराठे आदि धर्माभिमानीयोंने सहभाग लिया।
मोर्चे में मान्यवरोंद्वारा की गई मांगें
श्री. विश्वनाथ कदम, जय बजरंग व्यायाम शाला – निरंतर होनेवाली हिन्दुत्वनिष्ठोंकी हत्या देख कर स्पष्ट होता है कि, उन्हें ‘लक्ष्य’ किया जा रहा है ! इस विषय में कठोर जांच कर हत्या करनेवालोंपर कठोर कार्रवाई करें !
श्री. दिलीप ढाकणे पाटिल, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान – जब कश्मीर के पम्पोर क्षेत्र में भारतीय सैनिक आतंकवादियोंके साथ लड रहे थे, तब स्थानीय प्रार्थनास्थलोंपर लगाए गए भोंपूओंद्वारा आतंकवादियोंके समर्थन में घोषणा करते हुए आवाहन किया जा रहा था। ऐसे प्रकार ‘समाजविघातक’ है। इसलिए प्रार्थनास्थल पर लगाए गए अवैधानिक भोंपूओंको तुरंत हटाया जाना चाहिए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात