इंदौर से भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने जेएनयू प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देशद्रोही नारे लगाने वाले जेएनयू के कन्हैया जैसे लोगों के लिए भी उनकी मां भी जिम्मेदार है। कन्हैया की मां ने उसे लोरी में देशभक्ति नहीं सिखाई।
इंदौर में महिला दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उषा ठाकुर ने यह वक्तव्य दिया। उन्होंने आतंकवादी, नक्सलवादी और देशद्रोहियों का उल्लेख करते हुए मां का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि, कोई व्यक्ति ऐसा बनता है तो उसके लिए मां जिम्मेदार है। वहीं, देशभक्त की जगह देशद्रोही बनने के पीछे भाजपा विधायक ने परवरिश की कमी का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि संस्कारों और ज्ञान के अभाव की वजह से लोग देशद्रोही बन जाते हैं।
स्त्रोत : हिन्दी प्रदेश १८