Menu Close

श्री क्षेत्र त्र्यंबकेश्वर के ‘ॐ शम्भव प्रतिष्ठान’ की ओर से ‘हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था’ के आभार

श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में महिलाओंको प्रवेश का प्रकरण

Trimbakeshwar_virodh

श्री क्षेत्र त्र्यंबकेश्वर (नासिक) : श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में महिलाओंको प्रवेश मिलने हेतु आंदोलन करनेवाली नास्तिक भूमाता ब्रिगेड की श्रीमती तृप्ति देसाई एवं उनकी साथी महिलाओंको पुलिसद्वारा संगमनेर के समीप के नांदुर उपमार्ग के पास नियंत्रण में लिया गया।

इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्थाद्वारा ‘हिन्दू धर्मं परंपरा रक्षा अभियान’ के अंतर्गत एक अभियान चलाया गया।

इस अभियानद्वारा ‘मंदिर के गर्भगृह में महिलाओंको प्रवेश न होने के पीछे, धर्मशास्त्र क्या है’ ये बता कर सभीं को अवगत कराया गया। श्रीमती तृप्ति देसाईद्वारा किया जा रहा ये आंदोलन केवल एक ‘पब्लिसिटी स्टंट’ है, यह एक षड्यंत्र है ! ये सब को बता कर सैंकड़ों वर्षोंसे चलती आ रही परंपरा को कायम रखने हेतू हिन्दू समाज में जागृति उत्पन्न की। साथ ही ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ अर्थात यदि हम ‘धर्म’ की रक्षा करेंगे, तो धर्म ‘हमारी’ रक्षा करेगा ! सैकडों वर्षोंसे चली आ रही इस परंपरा को हम तोडने नहीं देंगे ! ऐसा कह कर सभी के मन में ‘धर्मं चेतना’ जागृत की ! इसलिए अनेक ग्रामवासियोंने समिति एवं सनातन संस्था के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की एवं यहां के कुशावर्त के स्थान पर यहां के ॐ शम्भव प्रतिष्ठानद्वारा समिति एवं सनातन को सम्मानचिह्न दे कर सम्मानित किया।

ॐ शम्भव प्रतिष्ठान की ओर से सम्मानचिह्न स्वीकारते हुए समिति के कार्यकर्ता एवं संस्था के साधक
ॐ शम्भव प्रतिष्ठान की ओर से सम्मानचिह्न स्वीकारते हुए समिति के कार्यकर्ता एवं संस्था के साधक

तत्पूर्व कुशावर्त के श्री गोदावरी नदी के कुंभस्थल पर समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन के साधकोंके हाथों ‘श्री गंगादेवी’ एवं ‘श्री गोदावरी देवी’ की आरती की गई। तत्पश्चात प्रतिष्ठान की ओर से उपस्थित पुरोहित ब्रह्मवृंदद्वारा हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सम्मानचिह्न दिया गया।

इस अवसर पर उपस्थित पुरोहितोंने कहा कि, यहां आकर आपने धर्मरक्षा के लिए जो सहायता की, उसके लिए कृतज्ञता के रूप में ये सम्मानचिह्न दे रहे हैं। आपके कार्य में हम सभी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *