कोल्हापुर के ‘श्री महालक्ष्मी मंदिर में, मणिकर्णिका कुंड पर अवैधानिक रूप से निर्माण कार्य कर, बनाया गया ‘शौचालय’ !
मणिकर्णिका कुंड पर स्थित ‘अवैधानिक निर्माण कार्य’ के स्थान पर ४० से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा भेंट !
कोल्हापुर (महाराष्ट्र) : कोल्हापुर में ‘श्री महालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्टाचार कृति समिति’द्वारा मणिकर्णिका कुंड पर स्थित ‘अवैधानिक निर्माणकार्य’ के विरोध में चल रहे आंदोलन का श्रीराम सेना समर्थन कर रही है।
यहां, श्री महालक्ष्मी मंदिर का निरीक्षण करने पर ऐसा ध्यान में आता है कि, भक्तोंको न्यूनतम सुविधाएं भी नहीं दी जा रही है। अपनी हिन्दू संस्कृति के अनुसार हर मंदिर के समक्ष एक कुंड होता है; परंतु दुर्भाग्यवश यहां पर स्थित मणिकर्णिका कुंड पर अवैधानिक रूप से निर्माण कार्य कर ‘शौचालय’ बनाया गया है !
जिलाधिकारी ने इस निर्माणकार्य को हटाने का आदेश दिया है, फिर भी इस निर्माणकार्य को नहीं हटाया जा रहा है; यह दुर्भाग्यपूर्ण है !
आज हिन्दुत्वनिष्ठसंगठन, संघठित हो गये हैं एवं शीघ्र ही एक बैठक में आगे की दिशा निश्चित की जाएगी। श्रीराम सेना के संस्थापक श्री. प्रमोद मुतालिक ने ऐसा प्रतिपादित किया।
८ मार्च को श्री. प्रमोद मुतालिक, हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र राज्य संगठक तथा श्री महालक्ष्मी देवस्थान भ्रष्टाचारविरोधी कृति समिति के प्रवक्ता श्री. सुनील घनवट तथा सनातन संस्था के प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक, साथ ही बजरंग दल, युवा सेना, श्री शिवप्रतिष्ठान, श्रीराम सेना, हिन्दू एकता आंदोलन एवं शिवसेना के ४० से अधिक हिंदुत्वनिष्ठोंने श्री महालक्ष्मी मंदिर के मणिकर्णिका कुंड पर स्थित अवैध निर्माणकार्य का निरीक्षण किया। इस समय श्री. मुतालिक माध्यमोंसे वार्तालाप कर रहे थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात