मुंबर्इ – हास्य कलाकार रहमान खान को मुंबई के वसई क्षेत्र से बन्दी बनाया है। खान पर बलात्कार का आरोप है।
पुलिस के अनुसार सांताक्रुज की रहने वाली एक ३० वर्ष की महिला ने खान के विरूद्ध सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में २९ फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने अपनी लिखित शिकायत में बयान दिया है कि, रहमान ने उसके साथ वसई के कई २ सितारा होटल में कर्इ बार बलात्कार किया है।
पुलिसके एक अधिकारी के अनुसार, ‘खान और महिला पिछले एक वर्ष से एक दुसरे के संपर्क में थे। महिला का पति विदेश में है और वो अपने बच्चों के साथ सांताक्रुज में रहती है। वो रहमान खान कि प्रशंसक थी इसलिए उसने सोशल मीडिया पर फॉलो किया और फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी। दोस्त बनने के बाद दोनों ने अपने फोन नंबर्स एक्सचेंज किए और व्हाट्स ऐप पर बातों का सिलसिला भी शुरु हो गया। उसके बाद खान ने एक बार महिला से २ लाख रुपये उधार लिए। किंतु बाद में जब जब महिला अपने पैसे वापस मांगती, खान उधार चुकाने के बहाने महिला को होटल में बुलाकर उसके साथ बलात्कार करता था।
पुलिस ने खान को उनके निवास स्थान कुर्ला से मंगलवार की रात बन्दी बनाया। बाद में उन्हें न्यायालय ले जाया गया, जहां खान को १४ मार्च तक पुलिस कोठरी में रहने के आदेश दिए गए।
स्त्रोत : आज तक