Menu Close

चिपलूण (महाराष्ट्र) – पारकर रेडीमेड गारमेंट्सके विज्ञापनद्वारा श्री गणेशका अनादर

द्रपद शुक्ल पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११६

धर्माभिमानियोंने फटकारा

हिन्दू असंगठित होनेके कारण ही उनके श्रद्धास्थानोंका इस प्रकार निरंतर अनादर किया जाता है !


पुरुषोंके शर्टको गणेशका आकार देकर किया गया अनादर

चिपलूण (महाराष्ट्र)  – पारकर रेडिमेड गारमेंट्स इस आस्थापनके विज्ञापनमें शर्टको श्री गणेशके रूपमें मुद्रित कर अनादर किया गया है । इस संदर्भमें महाड (जनपद रायगढ)के हिन्दूनिष्ठोंने दूरभाषद्वारा फटकारा । तत्पश्चात उन्होंने यह अनादर कुछ समयके लिए रोकनेको स्वीकार किया; किंतु तीसरे ही दिन पुनः वही विज्ञापन प्रकाशित किया । अतः हिंन्दूनिष्ठोंने विक्रय हेतु शर्ट रखनेवाले सम्बन्धित आस्थापनके दुकानके स्वामीको इस संदर्भमें निवेदन प्रस्तुत कर उसका प्रबोधन किया । (इससे यह ध्यानमें आता है कि हिन्दुओंको धर्मशिक्षाकी कितनी आवश्यकता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

१. पारकर रेडिमेड गारमेंट्समें पुरुषोंकेशर्टको गणेशका आकार दिया गया विज्ञापन गणेशोत्सव मंडलके स्थानपर फलकोंपर, दुकानके बाहर, साथ ही हस्तपत्रकोंपर मुद्रित कर उसका वितरण किया जा रहा है । (महाराष्ट्रके धर्माभिमानी हिन्दुओंको अपने आराध्य देवताका अनादर करनेवाले ‘पारकर’ इस कपडेके आस्थापनकी अन्य वस्तुओंका बहिष्कार कर यह अनादर रोकनेके लिए उन्हें बाध्य करना चाहिए । – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

२. इस पत्रकपर विक्रेताने स्पेशल मोरया मैजिक सवलतीके नामपर शर्ट तथा ट्राऊजर्सके विक्रयके प्रयोजनका उद्देश्य प्रस्तुत कर ग्राहकोंको यह आवाहन किया है कि यह कपडाको खरीदने तथा उपयोगसे गणपति बाप्पाके कृपाशीर्वादका लाभ प्राप्त करें ! (श्रीगणेशकी कृपा संपादन करने हेतु उसकी भावभक्तिसे साधना करना अपेक्षित है । श्रीगणेशका इस प्रकार तीव्र अनादर कर पापका हिस्सेदार होनेवालोंको उनका कृपाशीर्वाद कैसे प्राप्त होगा ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

३. यह विज्ञापन देखकर महाड (जनपद रायगढ)के हिन्दू जनजागृति समितिके श्री. सुरेश पुरोहितने महाडके पारकरकी शर्टवाली दुकानमें संपर्क किया । उनके विज्ञापनमें किया गया श्री गणेशका अनादर अनुचित है । यह बतानेपर दुकानके प्रतिनिधिने वह स्वीकार किया; किंतु तीसरे दिन वही विज्ञापन पुन:प्रसारित किया गया । (इससे हिन्दुओंमें धर्माभिमानका अभाव स्पष्ट दिखता है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

४. श्री. पुरोहित, शिवसेनाके श्री. अजय मांगडे तथा सनातन संस्थाकी श्रीमती सुरेखा हिरवेने पारकरके शर्ट विक्रय करनेवाले महाडके दुकानस्वामी श्री. शहाजी पाटिलको निवेदन प्रस्तुत किया । इस विज्ञापनद्वारा हो रहा अनादर उन्हें दिखानेके पश्चात उन्हें यह विषय समझमें आया । उन्होंने बताया कि पुणेके पारकर आस्थापनके मुख्य कार्यालयमें निवेदन भेज देंगे तथा यह आश्वासन दिया कि पुनः इन पत्रकोंका वितरण नहीं किया जाएगा ।

राष्ट्रप्रेमी हिन्दू निम्न निर्देशित संपर्क क्रमांक तथा पतेपर निषेध पंजीकृत कर रहे हैं ।

पारकर रेडिमेड गारमेंट्स, सन-शाईन कॉम्प्लेक्स,
बहादुर शेख नाकाके निकट, चिपलण ।
संपर्क क्रमांक : ०२३५५ – २५२२२५

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *