आगरा : सिकंदरा आवास विकास कॉलोनी में २४ वर्षीय विधवा लव जिहाद का शिकार हो गई। एक विवाहित मुसलमान युवक ने अपना नाम बदल कर उसे प्रेम के जाल में फंसाया। मांग में सिंदूर भर विवाह का झांसा देकर दो वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा। गुरुवार को युवक की पत्नी ने उसके घर पहुंच कर उसका भांडाफोड किया। हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के साथ थाने पहुंची युवती ने आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म और धोखाधडी तथा गर्भपात के आरोप में अपराध प्रविष्ट कराया है।
मामले के अनुसार युवती के पति की तीन वर्ष पूर्व सडक दुर्घटना में मौत हो गई। वह एक अस्पताल में उपचारिका के तौर पर काम करने लगी, वहां साथी कर्मचारी मुबीनउद्दीन ने अपना नाम मोनू बताकर उससे दोस्ती कर ली। युवती के अनुसार मोनू के हाथ में कलावा बांधने के कारण उसे मुसलमान होने का शक नहीं हुआ। युवती ने पुलिस को बताया मोनू ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर पत्नी बनाया और उसे अलग घर दिलाकर साथ रहने लगा। गर्भवती होने पर धोखे से गर्भपात करा दिया।
गुरुवार को मोनू उर्फ मुबीनउद्दीन की पत्नी ने घर पहुंच कर उसकी सच्चार्इ खोली । पत्नी और उससे मारपीट तथा गाली-गलौज कर दी। नाम बदलकर दो वर्ष से शारीरिक शोषण कर रहे प्रेमी के धोखे से आक्रोशित युवती और पत्नी दोनों पुलिस के पास पहुंच गए। जानकारी होने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। पुलिस ने आरोपी मुबीनउद्दीन उर्फ मोनू को हिरासत में ले लिया है ।
स्त्रोत : जागरण