श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में महिलाओंको प्रवेश का प्रकरण
त्रिंबक नगरपरिषदद्वारा ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ के प्रति जाहिर आभार !
श्री क्षेत्र त्र्यंबकेश्वर (नासिक) : श्री त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में महिलाओंको प्रवेश मिले, इसलिए कुछ नास्तिकवादी महिलाओंने आंदोलन छेडा था !
उस आंदोलन का त्रिंबक नगरपरिषद, समस्त हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, अनेक ग्रामवासी, हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था ने विरोध किया था।
इसी कारण उन नास्तिकवादी महिलाओंके आंदोलन की हवा ही निकल गई ! हमारे लिए यह समिति एवं संस्था के कारण ही संभव हुआ, यह भावना त्रिंबक नगरपरिषद की ओर से व्यक्त की गई।
इस अवसर पर नगराध्यक्षा श्रीमती विजया लढ्ढा एवं उपनगराध्यक्ष श्री. संतोष कदम के हाथों समिति एवं सनातन संस्था को ‘श्री त्र्यंबकेश्वर की प्रतिमा’वाला स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित भी किया गया।
८ मार्च को ‘जागतिक महिला दिवस’ के अवसर पर यहां के संत श्री निवृत्तीनाथ मंदिर में त्रिंबक नगरपरिषद की ओर से ‘जागतिक महिला दिवस’ का समारोह आयोजित किया गया था।
इस कार्यक्रम में समिति की कु. प्रतीक्षा कोरगावकर ने महिलाओंके सक्षमीकरण के लिए ‘स्व-सुरक्षा का महत्त्व’, साथ ही ‘नामजप का महत्त्व’ आदि विषयोंपर उपस्थित १०० से भी अधिक महिलाओंका मार्गदर्शन किया।
श्री क्षेत्र त्र्यंबकेश्वर मंदिर देवस्थान ट्रस्ट की ओर से भी आभार व्यक्त
श्री क्षेत्र त्र्यंबकेश्वर मंदिर देवस्थान ट्रस्ट ने भी हिन्दू जनजागृति समिति एवं सनातन संस्था का जाहिर आभार व्यक्त किया है !
इस अवसर पर देवस्थान के न्यासियोंने समिति की कार्यकर्ती कु. प्रतीक्षा कोरगावकर, संस्था की साधिका श्रीमती नयना भगत एवं श्रीमती सुनीता पाटील को ‘श्री त्र्यंबकेश्वर की प्रतिमा’वाला स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात