इस्लामिक स्टेट से भागकर आए शरणार्थियो के बढते दवाब से चिंतित यूरोपीय देशो ने अब अपने दरवाजे बंद करने शुरू कर दिए । क्षमता से अधिक लोगो के आ जाने के कारण कई यूरोपीय देशो में शरणार्थियो और आम नागरिको के मध्य कई हिंसक झडपे भी हो चुकी है । यूरोपीय देशो में शरणार्थियोंद्वारा वहां के नागरिको पर कई हिंसक आक्रमण भी हुए है ।
अब यूरोपीय संघ के दो देश स्लोवेनिया और क्रोएशिया ने बुधवार से बाल्कन मार्ग पर शरणार्थियों की आवाजाही रोकने का निर्णय लिया । इस्लामिक स्टेट के संकटग्रस्त देश सीरिया से हर दिन कई हजार लोग इसी मार्ग से यूरोप पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं ।
स्लोवेनिया और क्रोएशिया ने अपनी सीमाओं को अवैध प्रवासियों को प्रयोग ना कर देने के निर्णय से इस क्षेत्र में प्रभाव बढने की आशंका व्यक्त की जा रही है । इसका अर्थ हुआ कि, आने वाले समय में बाल्कन मार्ग पर स्थित सर्बिया और मेसेडोनिया जैसे और देश भी अपनी सीमाओं को अवैध आप्रवासियो के लिए बंद कर सकते है ।
गत वर्ष से ही इस्लामिक स्टेट में चल रहें युद्ध के कारण यहां से भागकर आ रहे लाखों लोग बाल्कन मार्ग से ही यूरोपीय देशों में शरण लेने पहुचते हैं ।
स्लोवेनिया के गृह मंत्री ने बताया कि, बुधवार मध्यरात्री से ही केवल वैध वीजा वाले विदेशियों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा
क्रोएशिया पहले ही अपनी सीमा में प्रवेश करने वालों की अधिकतम संख्या तय कर चुका है और वैध वीजा वालों को ही आने देता है ।
संदर्भ : रिव्होल्ट प्रेस