Menu Close

यौन दासियों को गर्भनिरोधक देता है इस्लामिक स्टेट !

वॉशिंगटन : आईएस के नियंत्रण वाले क्षेत्र में यौन शोषण मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है । आईएस सेक्स स्लेव या यौन दासियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह की गर्भनिरोधक दवाइयां देता है ।

अमेरिकी समाचारपत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने तीन दर्जन से अधिक यजीदी महिलाओं से बातचीत के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है । ये महिलाएं आईएस आतंकियों के चंगुल से किसी तरह भाग निकली हैं । इसके अनुसार, महिलाएं गर्भवती न हों इसलिए आईएस आतंकी गर्भनिरोधक दवाएं या इंजेक्शन या कभी-कभी दोनों का भी उपयोग करते हैं ।

समाचारपत्र के अनुसार, कम से कम एक महिला का जबरन गर्भपात करवाया गया, जिससे उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जा सके । दूसरी महिलाओं पर भी दबाव डाला गया था । आईएस की नजर में यजीदी शैतान के उपासक होते हैं । इनमें ईसाई, पारसी और इस्लाम के अंश होते हैं ।

रिपोर्ट में पीडित महिलाओं की जांच करने वाली एक स्त्री रोग विशेषज्ञ का भी हवाला दिया गया है । इस डॉक्टर ने बताया कि, इराक में संयुक्त राष्ट्र की मदद से चल रहे क्लीनिक में ७०० से भी ज्यादा यजीदी महिलाएं आई थीं । इनके साथ आतंकियों ने दुष्कर्म किया था । इनमें से केवल ५ प्रतिशत महिलाएं ही गर्भवती पाई गईं ।

यूएन और मानवाधिकार संगठन आईएस पर महिलाओं-किशोरियों का अपहरण करने का आरोप लगाते रहते हैं । इन संगठनों का कहना है कि, आतंकी १२ वर्ष की लडकियों से दुष्कर्म करने से भी नहीं चूकते । आतंकियों को पुरस्कार के रूप में महिलाएं और लडकियां दी जाती हैं । इन्हें बेचा भी जाता है । वर्ष २०१४ में आईएस आतंकियों ने लगभग ५,००० यजीदी पुरुष व महिलाओं को पकडा था । इनमें से लगभग २,००० लोग भागने में सफल रहे थे ।

संदर्भ : नई दुनिया

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *