अमेरिका राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्रजासत्ताक उम्मीदवारों में सबसे आगे चल रहे डाेनल्ड ट्रंप ने कहा है कि, एक चौथाई से अधिक मुसलमान ‘बेहद आतंकी’ हैं। उन्होंने कहा, विश्व के २७ प्रतिशत मुसलमान अातंकवादी है, यह संख्या ३५ प्रतिशत भी हो सकता है। इनमें द्वेष बहुत ज्यादा भरा हुआ है।’
१.५ अरब मुसलमानो में से जिहाद के लिए लड रहे एक लाख मुसलमानों पर किए गए प्रश्न का ट्रंप उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने एक हालिया सर्वे (प्यू) की बात करते हुए २७ प्रतिशत वाली बात कही।
बता दें कि, डाेनल्ड ट्रंप ने इससे पहले अमेरिका में मुसलमानोंके प्रवेश पर प्रतिबंध लगानेवाला वक्तव्य दिया था।
संदर्भ : नवभारत टाइम्स