Menu Close

मैसूर : अज्ञातोंद्वारा धारदार हथियार से आक्रमण कर भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, शहर बंद की घोषणा

  • दादरी, रोहित वेमुला आदी प्रकरणोमें असहिष्णुता का ढिंढोरा पिटनेवाले ढाेंगी धर्मनिरपेक्षतावादी अब कर्नाटक, केरल में हो रही हिन्दु नेताआेंकी हत्या के विषयमें मुंह क्यों नहीं खोलते ? या हिन्दु नेताआेंकी हत्या उनके धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा में नहीं बैठती ?

  • स्वपक्षके कार्यकर्ताआेंकी देशभर में हो रही हत्या के विरोधमें भाजपने तुरंत कृती करनी चाहिए, एेसी हिन्दुआेंकी अपेक्षा है – सम्पादक, हिन्दूजागृति

मैसूर – कर्नाटक के मैसूर में भाजपा कार्यकर्ता राजू की अज्ञातोंद्वारा हत्या कर दी गर्इ है जिसके बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई है। पुलिस राजू के हत्यारों को पकडने में अब तक असफल रही है। भाजपा ने सोमवार को मैसूर बंद की घोषणा की है।

राजू की हत्या मैसूर के उदयगिरी क्षेत्र में की गई, जब वो एक चाय की दुकान के पास खडे थे। उसी समय कुछ लोग एक बाइक पर वहां आए और उन पर धारदार हथियार से आक्रमण कर भाग गए।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, राजू कई सामाजिक कार्योमें सम्मिलित थे। उन्होंने अपने क्षेत्र में गणपति मंदिर बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिससे कई लोग नाराज थे। संभवत: यही उनकी हत्या का कारण है।

जोशी ने कहा कि, उन्होंने लोगों से बंद के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है। भाजपा ने पुलिस से मांग की है कि, राजू के हत्यारे को शीघ्र बन्दी बनाया जाए और शहर में कडी सुरक्षा की मांग की है ताकी दोबारा ऐसी वारदात न हो।

इससे पहले आगरा में विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के एक कार्यकर्ता की हत्या की दी थी। बीजेपी, संघ और वीएचपी के नेताओं पर पिछले कुछ माह में हमले बढ़ गए हैं।

स्त्रोत : वेबदुनिया हिन्दी

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *