Menu Close

‘भारत माता की जय’ कभी नहीं बोलूंगा : असदुद्दीन ओवैसी

  • इस वक्तव्य से ओवैसी भारत से कितनी नफरत करते है यह ध्यान में आता है । एेसे लोगोंको पाकिस्तान में भेज देना चाहिए !

  • कल यदि भारत-पाक युद्ध हुआ, तो एेसे नेता किसका पक्ष लेगे यह अलग से बताने की आवश्यकता नहीं है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

लातूर – अपने विवादिय वक्तव्योंसे सुर्खियों में रहने वाले एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लातूर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, वह ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे।

ओवैसी ने सभा में उपस्थित लोगों से कहा कि, मै भारत में रहूंगा किंतु ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलूंगा। क्योंकि यह हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि ‘भारत माता की जय’ बोलना आवश्यक है। चाहे तो मेरे गले पर चाकू लगा दीजिए, पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा। मुझे मेरा संविधान इसकी स्वतंत्रता देता है।

वहीं ओवैसी के इस वक्तव्य का भाजपा-शिवसेना ने कडा विरोध किया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने कहा कि, अल्ला ताला, ओवैसी को सदबुद्धि दे, हम यही दुआ करेंगे। स्थानीय प्रशासन ओवेसी के इस विवादित वक्तव्य की जांच करेगी। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को आधार बनाकर कोई भी वक्तव्य नहीं दिया जा सकता है।

वहीं शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री ने कहा कि, ओवैसी कहते हैं कि भारत मां की जय नहीं कहूंगा, तो यह बात बहुत गंभीर बात है। यदि वे एेसा नहीं कहते तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। मै मुख्यमंत्री से कहूंगा कि, इस वक्तव्य की वो जांच कराएं और ओवैसी पर कार्रवाई करें। इस हरे सांप को दूध नहीं पिलाना चाहिए।

बता दे है कि, कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि, देश में लोगों को ‘भारत माता की जय’ बोलना सिखाया जाता है। उसी के विरोध में ओवैसी ने यह बात कही।

स्त्रोत : खबर आइबीएन

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *