पाकिस्तान में भारत की प्रशंसा करने को देशद्रोह माना जाता है आैर हमारे यहां स्वतंत्रता के नाम पर खुलेआम ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाते है, यह भारत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
देहली : रविवार को पाक कप्तान शाहिद अफरीदीने कोलकाता में कहा था कि, भारत में जितना प्यार उन्हें मिलता है, पाकिस्तान में नहीं मिल सकता ।
इस वक्तव्य के बाद पाक शाहिद अफरीदी को लाहौर उच्च न्यायालय ने रविवार नोटिस जारी किया । न्यायालय ने उनसे इस वक्तव्य के संदर्भ में सफाई मांगी है । न्यायालय ने अफरीदी को उत्तर देने के लिए १५ दिनों का समय दिया है। एक पाक के वकील ने नोटिस के जरिए अफरीदी से उत्तर मांगा है कि, वह भारत से मिले प्यार को पाक से बेहतर किस आधार पर बता रहे हैं ?
साथ ही टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भी कहा है कि, दोनों टीम के वरिष्ठ क्रिकेटर हैं और उन्हें वर्ल्ड कप में होने वाले सामना पर ध्यान देना चाहिए न कि इस तरह के वक्तव्योंपर ।
संदर्भ : अमर उजाला