अमेरिका – जिहादी संगठन इस्लामिक स्टेट समूह में बाल सैनिकों की बढती संख्या पर अमेरिका ने कहा है कि, आईएस अपने लडाकों के भाग जाने के कारण अब बाल सैनिकों को भर्ती कर रहा है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, समूह के नेताओं को ‘अपने लडाकों को भर्ती करने के लिए कडा संघर्ष करना पड रहा है।’ तथापि, उन्होंने कहा कि वह इन रिपोर्ट की पुष्टि नहीं करेंगे कि उत्तरी इराक में कुर्द पशमरगा बलों ने आईएस को छोडने वाले एक अमेरिकी नागरिक को अपने कब्जे में लिया था।
किर्बी ने कहा, ‘इस तरह के समाचारों की पुष्टि के लिए अधिक से अधिक सूचनाएं प्राप्त करने के आशय से हम लोग इराक और कुर्द अधिकारियों के साथ बहुत करीब से काम कर रहे हैं।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘हालांकि, आईएस में शामिल होने वाले अधिकतर लडाके समूह को छोड रहे हैं जिसके कारण समूह ने बडे पैमाने पर बाल सैनिकों को भर्ती करना शुरू कर दिया है।’
किर्बी ने कहा, ‘शुरुआत में उन्होंने खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए बच्चों का उपयोग किया और उसके बाद उन्हें आत्मघाती हमलों के लिए उपयोग करने लगे जो कि वे अब भी कर रहे हैं।’
किर्बी ने कहा कि, अमेरिका का अब भी मानना है कि इस्लामिक स्टेट का खतरा बहुत गंभीर है और वह बहुत घातक हैं।
स्त्रोत : नवोदय टाइम्स