Menu Close

सहारनपुर : गोहत्या करनेवाले धर्मांध सपा नेता के भाई समेत दो अन्य जिहादी गिरफ्तार

गोहत्या करनेवाले इन धर्मांधों को एेसी सजा होनी चाहिए की वे पुन: कभी गोहत्या करने का दु:साहस न कर सकें ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति

gohatya1देवबंद (सहारनपुर) : गोकशी के प्रकरण में फरार चल रहे सपा नेता के भाई समेत दो आरोपियों को पुलिस ने पकड लिया है ।

१० दिन पूर्व पुलिस ने नगर मोहल्ला बैरून कोटला व तेलीमोरियान स्थित मांस की दुकानों पर छापेमारी करते हुए ३ क्विंटल गोमांस व कटान के औजार जब्त करने के साथ ही आरोपी अय्यूब, शहजाद, रिहान और फैजान को गिरफ्तार किया था । परंतु सालिम, सलीम, छोटन समेत ४ लोग फरार हो गए थे । फरार आरोपियों में एक सपा नेता का भाई भी सम्मिलित था ।

सपा नेता के भाई का नाम निकालने के लिए सपाइयों ने पुलिस पर जबरदस्त दबाव भी बनाया था । पुलिस ने शुक्रवार को सपा नेता के भाई सलीम पुत्र भूरा मोहल्ला अबुलमाली व गय्यूर पुत्र अय्यूब निवासी सांपला खत्री को बंदि बनाया है । प्रभारी निरीक्षक वी. पी. सिंह ने बताया कि, क्षेत्र में गोहत्या करने वालों को क्षमा नहीं किया जाएगा ।

संदर्भ : जागरण

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *