इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अब होली, दिवाली और ईस्टर के अवसर पर अल्पसंख्यक समुदायों के लिए सार्वजनिक छुट्टी होगी । राष्ट्रीय सभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिससे देश के हिंदू और ईसाई समुदायों के लिए होली, दिवाली और ईस्टर के दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित किए जाने का रास्ता साफ हो गया ।
पीएमएल-एन के हिंदू सांसद रमेश कुमार वांकवानी ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया और कहा, ‘सरकार को होली, दिवाली और ईस्टर पर अल्पसंख्यकों के लिए छुट्टियां घोषित करने के लिए कदम उठाना चाहिए ।’
धार्मिक मामलों के राज्यमंत्री पीर अमीनुल हसनत शाह ने सदन में कहा कि, गृह मंत्रालय सरकारी संस्थानों के प्रमुखों को पहले ही अनुमति दे चुका है कि, वे अल्पसंख्यकों को उनके त्यौहारों पर छुट्टियां दें । सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा कि, पाकिस्तान में दुनिया के किसी देश से अधिक सार्वजनिक छुट्टी हैं, ऐसे में छुट्टियाें की संख्या की समीक्षा करने की आवश्यकता है ।
संदर्भ : झी न्यूज