इस प्रकार की मांग करनेवाले हिन्दूत्वनिष्ठोंका अभिनंदन !
श्री महालक्ष्मी का प्रसाद कारागृह की महिला कैदियोंद्वारा सिद्ध करने का कोल्हापूर के जनपदाधिकारी का प्रस्ताव
कागल-कोल्हापूर (महाराष्ट्र) : हिन्दू धर्माभिमानियोंद्वारा कागल तहसीलदार श्रीमती मनीषा खत्री को इस मांग का निवेदन प्रस्तुत किया गया कि, ‘श्री महालक्ष्मी देवस्थान का प्रसाद कारागृह के महिला कैदियोंद्वारा नहीं, तो सेवाभावी भक्तोंद्वारा ही बनाना चाहिए।’(सर्वत्र का अधिक मात्रा में होनेवाला यह विरोध देखते हुए पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति के अध्यक्ष अपना प्रस्ताव रद्द करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इस अवसर पर शिवसेना के उपजनपद प्रमुख श्री. संभाजी भोकरे, उपतहसील प्रमुख श्री. शिवगोंड पाटिल, शिवसेना के श्री. भाऊसाहेब पाटिल, भाजप सरचिटणीस श्री. आनंद मांगले, शिवप्रतिष्ठान के सर्वश्री विजय आरेकर, अर्जुन केसरकर, संतोष जाधव, चेतन चव्हाण, राजेंद्र भोजे, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री संतोष सणगर, प्रितम पवार, गोविंद पाटिल, दीपक भोपळे, साथ ही अन्य हिन्दूत्वनिष्ठ भी उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात