पुणे में ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’
पुणे (महाराष्ट्र) : १३ मार्च के दिन पुणे-सातारा पथ पर सिटी प्राईड चित्रपटगृह चौक में हिन्दू जनजागृति समिति तथा अन्य हिन्दूत्वनिष्ठ संगठनोंने ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोनलन’ का आयोजन किया था।
उस समय हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. पराग गोखले ने अपने वक्तव्य में ऐसा प्रतिपादित किया कि, ‘साढे तीन शक्तिपिठों में से एक श्री महालक्ष्मी का प्रसाद कळंबा कारागृह की महिला कैदियोंद्वारा सिद्ध करने का प्रस्ताव कोल्हापूर के जनपदाधिकारी ने प्रस्तुत किया है !
यह प्रस्ताव अर्थात् धर्मशास्त्र की ओर अनदेखा करने का षडयंत्र है !
हिन्दू धर्मशास्त्र के विरोध में भूमिका अपनाने के पश्चात अधिक मात्रा में प्रसिद्धी प्राप्त होती है, इसलिए इस प्रकार से धर्म पर आपत्ति उठाने का ऐसा दु:साहस किया जा रहा है !
ईश्वर के लिए प्रसाद सिद्ध करना, यह कर्मकांड का एक भाग है। क्या कारागृह में इस संदर्भ के नियमोंका पालन किया जाएगा ? यदि धर्म पर आनेवाली आपत्ति प्रतिबंधित करना है, तो हिन्दुओंको संगठित होकर उसका प्रतिकार करना चाहिए।’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात