श्रावण शुद्ध पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११४
|
बेंगळुरूमें आंदोलन करते समय श्रीराम सेनाके संस्थापक श्री. प्रमोद मुतालिकके साथ हिंदुत्ववादी संगठनोंका कायक्रम (छायाचित्रमें) |
बेंगळुरू – आसाममें बांग्लादेशी मुसलमानोंद्वारा भडके दंगोंमें लाखों हिंदु विस्थापित हुए । इस घटनाके निषेधार्थ तथा इस दंगेसे प्रभावित हिंदुओंको न्याय मिले, इस मांगको लेकर हिंदु जनजागृति समितिद्वारा राज्यके बेंगळुरू, हुब्बळ्ळी, गदग, रायचूर, बिजापुर, बागलकोट, बदामी, हलीयाला, धारवाडा, शिवमोग्गा, सागर, शिकारीपुर, होसनगर, भद्रावती कारवार, होन्नवर, शिरसी, मंगळुरू आदि स्थानोंपर धरना आंदोलन किया गया । कुछ स्थानोंपर हस्ताक्षर अभियान चलाकर सरकारको ज्ञापन दिया गया । इस आंदोलनमें हिंदु जनजागृति समितिके साथ श्रीराम सेना, विहिंप, बजरंग दल, भाजपा, इन संगठनोंके कार्यकर्ताओंने सहभाग लिया । बेंगळुरूमें हुए आंदोलनमें श्रीराम सेनाके संस्थापक श्री. प्रमोद मुतालिक, हिंदु जनजागृति समितिके समन्वयक श्री. चंद्रा मोगेर, धर्माभिमानी श्री. नागराज नायडू तथा सनातन संस्थाके साधक सहभागी हुए थे ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात