विहिंप के कार्यकर्ता राजू की हत्या का प्रकरण
निपाणी-बेलगांव (कर्नाटक) : १४ मार्च को मैसूर में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता राजू के हत्यारोंको तुरंत बंदी बनाया जाए, उसी प्रकार हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताओंकी हो रही हत्याओंकी बढती घटनाओंको देखते हुए उनको सुरक्षा प्रदान की जाए, भाग्यनगर का सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ’भारतमाता की जय’ कहने से नकारा है, इसलिए उसका सांसद का पद निरस्त कर उसपर कानूनी कार्यवाही हो, ऐसा ज्ञापन निपाणी में तहसीलदार श्री. पुजारी को विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंद्वारा दिया गया।
इस अवसर पर धर्माभिमानी सर्वश्री नीलेश हत्ती, योगेश चौगुले, अजित पाटील, राजेश पुरंत, सागर श्रीखंडे, दुर्गा सेना की श्रीमती सुचित्रा कुलकर्णी, श्रीराम सेना, श्री शिवप्रतिष्ठान, हिन्दू जनजागृति समिति, बजरंग दल, विहिंप सहित अन्य कार्यकर्ता भी बडी संख्या में उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात