भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११६
यह संस्कार नहीं, अपितु कुसंस्कार प्रतिष्ठान !
पिंपरी (जनपद पुणे) : श्री गणेशमूर्तिके विसर्जनके समय तीव्र प्रदूषण होनेका झूठा वक्तव्य दे कर संस्कार प्रतिष्ठान श्री गणेशोत्सवके धार्मिक कृत्योंमें बाधाएं डाल रहा है । यह बात निदर्शनमें आई है कि यहांके थेरगांव घाटपर महानगरपालिकाद्वारा निर्माणकार्य किए गए बांधपर ही संस्कार प्रतिष्ठान, महाराष्ट्र राज्यद्वारा गणपति मूर्तिदान तथा निर्माल्यदान अभियान आयोजित कर श्रद्धालुओंका दिशाभ्रम कर रहा है । अतः गणेशभक्तोंद्वारा तीव्र संताप व्यक्त किया जा रहा है, महानगरपालिकाको ध्यान देकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए, इसलिए हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा पिंपरी-चिंचवड महानगरपालिका आयुक्तके कार्यालयमें निवेदन प्रस्तुत किया गया । संस्कार प्रतिष्ठानका धर्मशास्त्रविरोधी प्रचार रोकना चाहिए, जनताका दिशाभ्रम कर इस प्रकारकी धर्महानि करनेकी अनुमति प्राप्त न हो तथा गणेशोत्सवतक पूरी नदी स्वच्छ करनी चाहिए, साथ ही वह पूरे वर्षभर स्वच्छ ही रहे, इसके लिए प्रयास भी करने चाहिए, विसर्जनके सभी दिनोंमें नदीमें पानीकी आपूर्ति करें, समितिद्वारा समस्त श्रद्धालुओंकी ओरसे ऐसी मांग की गई । इसका निवेदन प्रदान करते समय मनसेके नगरसेवक श्री. अनंत कोहाळे, समितिके श्री. पराग गोखले इत्यादि उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात