मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली के नया बांस क्षेत्र में बृहस्पतिवार को छात्रा से जिहादीयोंद्वारा छेडछाड की गर्इ जिसके बाद धर्मांध लोगों ने पथराव और गोलिबारी की, जिसमें करीब ६ लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारी मात्रा में फोर्स घटनास्थल पर बुला ली। बाद में पिडिता की ओर से पांच नामजद और एक अज्ञात जिहादी के विरूद्ध छेडछाड, बलवा और जान से मारने की धाराओं के तहत मुकदमा प्रविष्ट किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती डीएवी कॉलेज में बीए की छात्रा है। पिछले दो दिनोंसे क्षेत्र का ही अल्पसंख्यक समुदाय का युवक उससे छेडछाड कर रहा था। पीडित युवतीने मामले की जानकारी पुलिस और परिजनों को दे रखी थी। बृहस्पतिवार सुबह पीडिता का भाई उसे कॉलेज छोडने के लिए जा रहा था, तभी जिहादी युवकने अपशब्द कहते हुए छात्रा का हाथ पकड लिया और उसे खींचने का प्रयास किया।
युवतीने विरोध करने से मौके पर भीड इकट्ठा हो गई। दोनों पक्षों की ओर से पथराव और गोलिबारी शुरू हो गई। गली में भगदड मच गई। ईंट-पत्थर लगने से करीब ६ लोग घायल हो गए। धर्मांध लोगोंने घरोंकी छतो से भी पथराव किया।
इस बीच पीडित पक्ष की महिलाएं कोतवाली पहुंच गईं। यहां उनकी एसएसपी से तीखी नोकझोंक हुई। महिलाओं ने पुलिस को चूडिया भेंट करने का प्रयास किया और बयान के लिए थाने लाई गई पीड़िता को अपने साथ ले गईं।
पीड़िता के बयान पर पुलिसने आकिब, यासीन, आसिफ, राशिद, अथर और एक अज्ञात के विरूद्ध छेडछाड, बलवा और जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने छेडछाड के मुख्य आरोपी आकिब को गिरफ्तार कर लिया है ।
स्त्रोत : अमर उजाला