अब तो सरकार गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित कर गोहत्या पर प्रतिबन्ध लगाए, एेसी हिन्दुआेंकी अपेक्षा है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
राजकोट (गुजरात) : गाय को राष्ट्रमाता घोषित करनेकी मांग को लेकर यहां के जिलाधिकारी कार्यालय में ८ गौभक्तों ने फसलों में छिडकने वाली जहरीली दवा पी ली। सभी को अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के समय एक गौभक्त की मौत हो गई। वहीं तीन की स्थिती गंभीर बताई जा रही है।
बुधवार को इन लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में घुसकर आत्मदाह करने की धमकी दी थी। ये सभी लोग ‘गुजरात गोरक्षा एकता समिति’ से जुडे है । पुलिस के अनुसार गौभक्त करीब १२ बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मांग प्रदर्शन करने लगे। जब तक पुलिस स्थिति को काबू करती तब तक इन लोगों ने जहर पी लिया था। पुलिस ने मार्ग ठप करने का प्रयास कर रहे १८ गौभक्तोंको हिरासत में लिया है।
बुधवार को गौभक्तोंने रैली निकालकर गाय को राष्ट्रमाता बनाने और गोमांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की। बता दें कि २८ फरवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद देश भर में ये आंदोलन जारी है।
स्त्रोत : डॉल्फिन पोस्ट