मध्यप्रदेश – सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर दिए गए निर्णय के बाद मध्यप्रदेश में दो मुसलमान युवकों के खिलाफ हिंदू भावनाओं से छेडछाड करने की शिकायत दर्ज कराई गई । जिसके बाद पुलिस ने भीखनगांव निवासी २२ साल के युनूस बंथिया और २१ साल के खरगौन निवासी वसीम शेख के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है । दोनों युवकों पर आरोप था कि, उन्होंने मोहन भागवत के एक चित्र को एक महिला के साथ जोडते हुए वाट्सएप पर शेयर किया था।
यह चित्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उस निर्णय के संदर्भ में जारी किया गया था जिसमें पिछले सप्ताह ही संगठन ने अपना ड्रेस कोड बदलने का निर्णय लिया था। पुलिस के अनुसर आरोपियों के विरूद्ध इन्फोर्मेशन टेक्नालॉजी एक्ट के सेक्शन ६७ की धारा ५०५(२) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।
आरोप सिद्ध होने पर आरोपियों को तीन साल जेल की सजा हो सकती है। ग्रेजुएशन में प्रथम वर्ष के छात्र बंथिया ने मोहन भागवत का उक्त विवादित चित्र वाट्सएप पर शेयर किया था जबकि शेख ने उसे अपने फेसबुक खाते पर पोस्ट कर दिया।
स्त्रोत : लाइव्ह इण्डिया २४