कोडणी (जनपद बेलगांव) : कोडणी ग्रामपंचायत अधिकारी श्री. दिलीप जाधव को श्रीराम सेना की ओर से एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस ज्ञापनद्वारा, ‘गायकनवाडी गांव में कर्नाटक शासन की ओर से प्राथमिक सुविधाओंका कार्य आरंभ है। वर्तमान में यह कार्य अधूरी अवस्था में है। उसमें पीने के पानी का प्रश्न, अधूरी अवस्था में पथ का कार्य, गंदी नालियोंको भरना तथा पाठशाला के प्रांगण में धोखादायक स्थिति में स्थित पानी की टंकी शीघ्रातिशीघ्र हटाना, ये मांगें की गर्इं हैं। यदि ये सभी मांगें ३१ मार्च के पूर्व पूरे नहीं किए गए, तो श्रीराम सेना की ओर से तीव्र आंदोलन का आयोजन किया जाएगा।’
उस समय सर्वश्री संतोष गायकवाड, प्रल्हाद तिप्पे, प्रवीण खोत, उदय खोत, प्रताप कुंभार, शुभम टीपुगडे, आकाश जाधव के साथ गांव के नागरिक तथा श्रीराम सेना के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। (यदि पथ एवं पानी के समान प्राथमिक सुविधाओंके लिए आंदोलन करना अनिवार्य होता है, तो ये प्रशासकीय अधिकारी क्या कार्य करते हैं ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात