Menu Close

पाकिस्तान के सिंध में होली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

इस्लामाबाद – पाकिस्तान के सिंध प्रांत में २४ मार्च को होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गर्इ है। होली हिंदू समुदाय का धार्मिक त्योहार है। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को ‘डॉन’ समाचारपत्र को बताया कि, केवल हिंदू समुदाय के लोगों को ही होली पर अवकाश दिया गया है।

यह पहला अवसर है, जब पाकिस्तान के किसी स्थान पर होली पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

होली, दिवाली और ईस्टर पर अल्पसंख्यकों के लिए अवकाश घोषित करने के लिए नैशनल असेंबली (एनए) के समक्ष प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे स्वीकार किया गया।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) एमएनए के रमेश कुमार वांकवाणी ने इन तीनों अवसरों पर राष्ट्रीय अवकाश के लिए स्वतंत्र रूप से प्रस्ताव पेश किया था।

संदर्भ : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *