भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११६
|
नई दिल्ली – केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू–कश्मीर सरकार को पत्र लिखकर कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए जगह तलाशने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को लिखे पत्र में राजनाथ सिंह ने यह भी कहा है कि नई जमीन उसी स्थान के आसपास तलाशी जाए, जहां से कश्मीरी परिवार गए थे। राजनाथ ने उमर अब्दुल्ला को लिखे पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी चाहती है और उनके पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है। राजनाथ ने कश्मीरी पंडितों के लिए उपयुक्त भूमि के आवंटन की मांग की है ताकि इन परिवारों के लिए आवासीय इकाइयों का निर्माण किया जा सके। केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने पत्र में सरकार द्वारा कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए घोषित ५०० करोड़ रुपए के प्रावधान का भी जिक्र किया है।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक्टिव हुई सरकार ?
फिलहाल ६०,४५२ रजिस्टर्ड कश्मीरी प्रवासियों के परिवार देश भर में रह रहे हैं। इनमें से ३८११९ परिवार जम्मू में हैं। जबकि १९,३३८ परिवार दिल्ली में और १,९९५ परिवार दूसरे राज्यों में रह रहे हैं। इन सभी ने बढ़ते आतंकवाद से परेशान होकर १९९० के शुरुआती दशक में कश्मीर छोड़ दिया था। जम्मू–कश्मीर की सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस शुरू से ही कश्मीरी पंडितों को अलग जगह बसाने के प्रस्ताव का विरोध करती आ रही है। वहीं बीजेपी ने अपनी चुनावी घोषणापत्र में इस मुद्दे को शामिल किया था। पार्टी ने वादा किया था कि वह कश्मीरी पंडितों को उनकी जमीन वापस दिलाएगी। माना जा रहा है कि बीजेपी इस साल घाटी में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस मामले में अपनी उपस्थिति दिखाना चाहती है।
सभी से मिलकर समाधान निकाले सरकारः कांग्रेस
इधर, कश्मीरी पंडितों को फिर से बसाने के मुददे पर कांग्रेस ने कहा कि सरकार को इसका समाधान सभी संबद्ध पक्षों के साथ बातचीत करके निकालना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में कहा कि सभी के साथ कांग्रेस भी कश्मीरी पंडितों की वापसी की समस्या का समाधान चाहती है लेकिन सरकार को यह ध्यान रखना चाहिए कि इससे कश्मीरियत पर आंच नहीं आने पाए। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों का घर छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण रहा है और उनकी घर वापसी में राज्य में पार्टी की इकाई पूरा सहयोग देगी और समर्थन करेगी।
स्त्रोत: दैनिक भास्कर