मेरठ : विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने रविवार को ‘हिंदू लडकियों की रक्षा’ के लिए नर्इ घोषणा की है । इस बार होली के मद्देनजर १०-१५ युवाओं के अलग-अलग दल बनाए जाएंगे । ये दल हिंदु लडकियों के साथ छेडछाड और होली के मौके पर ‘लव जिहाद’ के प्रयासों पर नजर रखेंगे और लडकियों की ‘रक्षा’ करेंगे ।
विहिंप के एक सदस्य के अनुसार, हिंदू युवाओं के ये दल मेरठ जिले के लगभग ४०० गांवों में सक्रिय रहेंगे । कहा गया है कि, यदि ‘हिंदू बेटियों और बहनों के सम्मान’ को खतरा हुआ, तो ऐसी स्थिति में ये युवा दल ‘किसी भी तरह की लढाई से भी पैर पीछे नहीं करेंगे ।’
मेरठ में विहिंप के सचिव गोपाल शर्मा ने बताया, ‘कुछ असामाजिक तत्व होली के पवित्र त्योहार का उपयोग हमारे समुदाय की लडकियों के साथ छेडखानी के लिए करते हैं । क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ रही हैं और इस संबंध में होली बहुत संवेदनशील अवसर है । हमने निर्णय लिया है कि, हमारे द्वारा इस बारे में कदम उठाया जाना आवश्यक हो गया है । हम १०-१५ युवाओं के दल बनाएंगे । ये युवा विहिंप और बजरंग दल के सदस्यों में से ही चुने जाएंगे । मेरठ जिले में लगभग ६०० गांव हैं । सभी गांवों तक पहुंच पाना हमारे लिए संभव नहीं हो सकेगा । ऐसे में हम लगभग ४०० गांवों के लिए दल का गठन करेंगे ।’
गोपाल ने आगे कहा, ‘ये दल एक गांव से दूसरे गांव नहीं जाएंगे । एक दल केवल एक गांव पर ही नजर रखेगा । जिन जगहों पर होली मनाई जा रही होगी, वहां हमारे युवा खडे रहेंगे और हमारी महिलाओं की रक्षा करेंगे । ये असामाजिक तत्व जब बजरंग दल के सदस्यों को खडा देखेंगे, तो ऐसी हरकतें करने से पहले दो बार सोचेंगे ।’
क्या विहिंप अति सतर्कता का रास्ता चुन रही है ? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए गोपाल ने कहा, ‘विहिंप कार्यकर्ताओं को कानून हाथ में लेने की शिक्षा नहीं दी जाती, परंतु बहनों-बेटियों के बचाव में अगर लढाई होती है, तो उससे पीछे हटना ठीक नहीं है ।’
संदर्भ : नवभारत टाइम्स