अद्यावत
दो संदिग्धों की फोटो जारी
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स मंगलवार को बम धमाकों से दहल उठी। समाचार है कि, कुख्यात इस्लामिक आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ब्रसेल्स आक्रमण की जिम्मेदारी ली है। स्थानीय पुलिस ने हमले के संदिग्ध आत्मघाती हमलावरोंकी चित्रे जारी की है। ये आतंकी पेरिस आक्रमण प्रकरण में भी संदिग्ध हैं। इनके नाम नाजिम लाचराऊ और मोहम्मद अबरिनी हैं।`
ब्रसेल्स के जैवनटेम हवाई अड्डे में सुबह दो बम धमाके हुए। अब तक इस ब्लास्ट में ३५ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि २०० लोग घायल हो गए। ब्रसेल्स में स्तर-४ का आपातकाल घोषित किया गया है। ब्रसेल्स एयरपोर्ट ने लोगों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
२२ मार्च २०१६
ब्रसेल्स एयरपोर्ट के बाद मेट्रो में भी धमाके, १७ के मारे जाने की खबर
ब्रसेल्स : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के एयरपोर्ट पर दो धमाकों की सूचना है। इसके अलावा मालविक मेट्रो स्टेशन को भी निशाना बनाया गया है। फिलहाल वहां से एक बम धमाके की खबर मिल रही है। यह इलाका मुस्लिम बाहुल है।एयरपोर्ट खाली कराया जा रहा है। बेल्जियम के फेडरल पुलिस के प्रवक्ता ने १७ लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।
हालांकि, अस्पताल के सूत्रों के हवाले से १० लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई है। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर एक शख्स ने गोलियां भी चलाई हैं। हमलावर अरबी भाषा में चिल्ला रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शी एलेक्स रोजी ने बताया कि मैंने वहां दो तेज धमाकों की आवाज सुनी। बिल्डिंग को हिलते हुए महसूस किया। जहां से धमाकों की आवाजें आ रही थीं, वहां गई, तो देखा बडी संख्या में लोग घायल पडे हुए थे।
इसके अलावा डिपार्चर हॉल में २० से अधिक लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है। सुरक्षाकर्मियों ने कुछ बम भी मौके से बरामद किए हैं। ब्रसेल्स से ही पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड सालेह अब्दे सलाम को बीते दिनों गिरफ्तार किया गया था। यह हमला उसी के बदले की कार्रवाई हो सकती है।
स्थानीय मीडिया ने कई लोगों के घायल होना की सूचना दी है। एक धमाका एयरपोर्ट के डिपार्चर हॉल में हुआ। उस समय वहां बडी संख्या में यात्री मौजूद थे। वीडियो भी जारी हुए हैं, जिनमें बडी संख्या में लोग एयरपोर्ट से बाहर भागते दिखाए गए हैं।
एयरपोर्ट पर कई भारतीयों के भी होने की खबर है। ब्रसेल्स एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ट्वीट करके पैसेंजर्स से एयरपोेर्ट नहीं आने के लिए कहा है। धमाका अमेरिकन एयरलाइंस के चेक इन डेस्क के पास स्थानीय समयानुसार सुबह करीब ८ बजे( भारतीय समायानुसार दोपहर करीब साढे १२ बजे) हुआ।
एयरपोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर अफरातफरी। ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट खाली कराया जा रहा है। ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट के बाहर भागते नजर आए लाेग। मेन बिल्डिंग से धुआं उठता दिखा। बेल्जियम के इस मेन एयरपोर्ट से नाटो की कई फ्लाइड्ट उडान भरती हैं।
मोदी को ३० मार्च को जाना है ब्रसेल्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ३० मार्च को ब्रसेल्स जाना है। वहां करीब वह १२ घंटे बिताएंगे इसके बाद अगले दिन अमेरिका रवाना होंगे। उनके दौरे से पहले ही ये धमाके होने से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चिंता में हैं। हालांकि, सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि प्रधानमंत्री का दौरा रद्द नहीं किया जाएगा।
स्त्रोत : जागरण नर्इ दुनिया