कर्नाटक के पुत्तुर जिले में श्री महालिंगेश्वर मंदिर के आमंत्रण पर डिप्टी कमिश्नर एबी इब्राहिम का नाम छपने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं।
हालांकि पूर्व अधिकारियों और कई नौकरशाहों ने इब्राहिम का बचाव करते हुए कहा कि डिप्टी कमिश्नर होने के नाते मंदिर के आमंत्रण कार्ड पर डिप्टी कमिश्नर का नाम छापे जाने में कोई आपत्ति नहीं है।
यहां एक मंदिर में होने वाले त्योहार के आमंत्रण पत्र पर एक मुसलमान अधिकारी का नाम छपा हुआ है।
स्थानिय विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस पर गहरी आपत्ति जताई है जबकि श्री महालिंगेश्वर मंदिर की रथ यात्रा के निमंत्रण पर जिले के सहायक कमिश्नर एबी इब्राहिम का नाम छपा हुआ हैं।
रथ यात्रा का आयोजन अगले महिने होना है। विरोध करने वाले हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का कहना है कि, यह कर्नाटक हिंदू रिलिजियस इंस्टीट्यूशंस एंड चैरिटेबल एनडाउमेंट एक्ट १९९७ के विरूद्ध है।
स्त्रोत : कॅच हिंदी