धुलिया में राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन !
आतंकवादी इशरत जहाँ प्रकरण में संबंधित अपराधी लोगोंको कठोर दंड दें ! – डॉ. योगेश पाटिल, योग वेदांत सेवा समिति
धुलिया (महाराष्ट्र) : लश्कर-ए-तोयबा की आतंकवादी इशरत जहां को तत्कालीन कांग्रेस शासन एवं तत्कालीन गृहमंत्री पी. चिदंबरम तथा केंद्रीय अपराध अन्वेषण विभाग के अधिकारियोंने लाभ हेतु ‘शहीद’ सिद्ध कर देशभक्त अधिकारियोंको कारागृह में डाला था। न्यायालय के माध्यम से इसकी जांच कर संबंधित अपराधी लोगोंको कठोर दंड देने का आवाहन योग वेदांत सेवा समिति के डॉ. योगेश पाटिल ने यहां आयोजित राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन में १९ मार्च को किया।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के श्री. विलास राजपूत ने कहा कि, ‘श्रीकृष्ण एवं द्रौपदी’ के विषय में ‘द्रौपदी’ उपन्यास में विकृत लेखन करनेवाले डॉ. यार्लगड्डा लक्ष्मीप्रसाद को घोषित किया गया ‘पद्मभूषण’ पुरस्कार रद्द करें !
इस आंदोलन में सोन्या मारुति मित्र मंडल के श्री. यश यादव एवं श्री. निखिल वाघ, शनिनगर परिसर के सर्वश्री नयन साखरे, हर्षल वानखेडे, सुशील अहिरराव, कपिल जाधव, हेमंत थोरात, निर्माणकार्य मजूर संघ के संदीप माळी उपस्थित थे।
तत्पश्चात निवासी उपजिलाधिकारी श्री. तुकाराम हुळवले को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने भी समिति का कहना शांतिपूर्वक सुन लिया।
क्षणिकाएं
१. पुलिस अधिकारियोंद्वारा आंदोलन का ध्वनिचित्रीकरण किया गया। (आतंकवादियोंको ढूंढने की अपेक्षा हिन्दुत्वनिष्ठोंके आंदोलन का चित्रीकरण करनेवाली पुलिस ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
३. कुछ रिक्शावाले भी इस आंदोलन में सम्मिलित हुए थे !
४. कुछ पत्रकारोंने स्वयं आगे आ कर आंदोलन का समाचार ले कर उसे छायाचित्र के साथ स्थानीय वृत्तपत्रों में प्रसिद्ध किया !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात