जबलपुर – सिविल लाइन स्थित खान क्लासेस में धर्म परिवर्तन होने का समाचार हिन्दू धर्म सेना को प्राप्त हुआ । इसके बाद हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ताआेंने तुरंत पुलिस में जाकर क्लासेस की तालाबंदी कर उसकी पडताल शुरु कर दी है । हिन्दू धर्मसेना का आरोप है कि, कोचिंग संचालक डॉ. एमएफ खान ने १२ वी कक्षा की छात्रा को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाया आैर फिर विवाह कर उसका धर्मपरिवर्तन कर दिया । हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंने इस कोचिंग क्लासेस को बन्द कराने की मांग की है ।
मंगलवार को पुलिस विभाग ने धर्म परिवर्तन के आरोपों की जांच को आगे बढाते हुए कलेक्ट्रेट जाकर जानकारी जुटाई। वरिष्ठ कलेक्टर से इस प्रकरण में खान कोचिंग के संचालक की ओर से कब धर्म परिवर्तन का आवेदन दिया गया ये जानकारी ली गई। नियम ये कहता है कि धर्म परिवर्तन के लिए कलेक्टर की अनुमति आवश्यक होती है, इसके बाद ही कोई व्यक्ति अपना धर्म बदल सकता है। कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस अपनी तैयारी कर रही है।
सिविल लाइन निवासी अजय तिवारी ने पुलिस थाने में खान क्लासेस में उनकी छोटी बेटी को बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत प्रविष्ट कराई थी। वहीं धर्म सेना और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कोचिंग क्लास के सामने प्रदर्शन किया और धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया।
स्त्रोत : नर्इ दुनिया