Menu Close

पाकिस्तान में होली समारोह में जहरीली दारु पीने से २४ हिन्दुओं की मृत्यु

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में होली समारोह के समय जहरीली दारु पीने से ६ महिलाओं समेत लगभग २४ हिंदुओं की मृत्यु हो गई । पुलिस ने बताया कि, पाकिस्तान के तांडो मोहम्मद खान जिले में सोमवार रात जहरीली दारु पीने से ३५ लोगों की स्वास्थ्य बिगड गया, जिनको अस्पताल ले जाया गया । इनमें से लगभग २४ लोगों की मृत्यु गई ।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद क्षेत्र के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया । इसके अलावा पुलिस ने अवैध रूप से दारु बनाने वाले २ लोगों को गिरफ्तार किया है ।

पाक के हैदराबाद शहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हक नवाज ने बताया कि, सभी पीडित इस सप्ताह होली का त्योहार मना रहे थे । इसके लिए इन्होंने तांडो मोहम्मद खान जिले के एक व्यापारी से सस्ती दारु खरीदी थी । उन्होंने बताया कि, अस्पताल में भर्ती बाकी लोगों की हालत भी ठीक नहीं है ।

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । इन लोगों ने आरोप लगाया कि, पुलिस उनके पडोस में अवैध तरीके से दारु बिक्री को रोकने में विफल रही है ।

संदर्भ : स्पेशल कव्हरेज न्युज

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *