Menu Close

झारखण्ड : ईसाई मिशनरियोंद्वारा अब बाइबिलका अनुवाद आदिवासी भाषामें !

भाद्रपद पूर्णिमा / अश्विन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा , कलियुग वर्ष ५११६

आदिवासियोंको आकर्षित करने हेतु बाइबिलका अनुवाद आदिवासी भाषामें किया जा रहा है, यह एक प्रकारकी चापलूसी ही है ।

  • हिन्दुओ, संगठित होकर आदिवासी हिन्दुओंके धर्मपरिवर्तनके षडयंत्रपर प्रतिबंध लगाएं !

  • मताधिक्यवाला मोदी शासन क्या अब इस धर्मपरिवर्तनकी नीतिपर प्रतिबंध लगा सकता है ?

रांची (झारखण्ड) – झारखण्ड तथा बंगाल, इन राज्योंके आदिवासी क्षेत्रोंमें धर्मपरिवर्तनका कार्य करनेवाले ईसाई मिशनरियोंने अब वहांके बाइबिलका अनुवाद पहाडी एवं आदिवासी भाषामें करनेका अभियान अपनाया है । यह भाषा उच्चारनेवाले आदिवासी झारखण्ड राज्यके संथाल एवं सिंहभूम क्षेत्रमें, तो बंगाल राज्यके बर्दवान, बांकुरा तथा मुर्शिदाबाद जनपदमें निवास करते हैं ।

१. इससे पूर्व बाइबिलका अनुवाद संथाली, मुन्दारी तथा कुरुख, इन आदिवासी भाषाओंमें किया गया है ।

२. माल पहाडिया भाषाकी स्वतंत्र लिपि न होनेके कारण उसका अनुवाद देवनागरी लिपिमें किया जा रहा है । इस अनुवादके लिए ३ वर्षोंकी कालावधि अपेक्षित है ।

३. ईसाई चर्चद्वारा यह बताया गया है कि विशेषरूपसे बाइबिलकी मूल भाषा आदिवासियोंको ज्ञात हो, इसलिए उसमें उनकी उपासना पद्धतियां भी समाविष्ट की जाएंगी । (भारतका आदिवासी समाज अधिकांश संख्याामें अशिक्षित होनेके कारण धर्मांध ईसाईयोंको उसका अनुवाद करना सहज हो रहा है । हिन्दुओ, आपके धर्मबंधुओंके धर्मपरिवर्तनपर प्रतिबंध लगाकर धर्मकर्तव्य निभाएं ! – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *