Menu Close

बांग्लादेश में पादरी की हत्या, इस्लामिक स्टेट ने ली जिम्मेदारी

ढाका – बर्बर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने बांग्लादेश में ६५ वर्ष के पादरी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने दावा किया है कि, यह आक्रमण दुसरे लोगों को लिए सबक है।

इस्लाम से धर्मपरिवर्तन कर ईसाई बने हुसैन अली एक चर्च में पादरी थे। उत्तरी बांग्लादेशी शहर कुरीग्राम में मंगलवार सुबह मोटर साइकिल पर सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से उनकी हत्या कर दी।

अमेरिका स्थित निगरानी संगठन एसआईटीई इंटेलिजेंस ग्रुप के अनुसार इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने अली की हत्या का दावा किया। ट्विटर पर जारी एक वक्तव्य में इस्लामिक स्टेट ने कहा है, यह हत्या अन्य लोगों के लिए एक सबक है। बयान में कहा गया है कि, खलीफा के सैनिकों की एक टुकडी धर्म परिवर्तन करने वाले (अली) को मारने में सफल रही।

इससे दो महीने पहले भी पश्चिमी झिनाईदाह में धर्म परिवर्तन कर ईसाई बने एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। उस हत्या की जिम्मेदारी भी आईएस ने ली थी।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *