हिन्दुआें, कोर्इ धर्मांध तुम्हे हाथ न लगा सकें, एेसी स्वयं की छवी निर्माण करें ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
फतेहपुर – उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के आलमपुर गांव में बुधवार को होली खेलते समय अल्पसंख्यक समुदाय के युवक पर रंग डालने के कारण हिंसा हुर्इ । इस हिंसामें ग्राम प्रधान तथा उसके भाई समेत छह लोग घायल हो गए। इस दौरान धर्मांध लोगोंद्वारा पथराव व आगजनी हुई। लोगों ने ग्राम प्रधान के भाई का घर जला दिया।
जानकारी के अनुसार, सुबह यहा कुछ बच्चे होली खेल रहे थे। तभी वहां से निकल रहे अबरार कोटेदार के पुत्र रेहान नाम के युवक पर उन्होंने रंग डाल दिया। इस बात पर ग्राम प्रधान कृष्णपाल के भतीजे सचिन व रेहान के बीच लडार्इ हुर्इ। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर प्रकरण को शांत करा दिया।
किंतु कुछ देर बाद मुल्लनपुर से दर्जन भर धर्मांध लोग लाठी, डंडे लेकर आ गए और ग्रामप्रधान कृष्णपाल, उनके भाई तथा अन्य लोगोंको पीटने के बाद बिदा के घर को आग लगा दी। इस दौरान पथराव भी हुआ। इसपर हिन्दू भी संगठित होकर एकत्र आ गए । इसे देखकर हिंसा कर रहे धर्मांध लोग भाग गए। ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग बुझाई।
पुलिस के अनुसार आक्रमण करने के लिए भीड को संगठित करने का मुख्य आरोपी धर्मांध अबरार कोटेदार ही है। डीएम एवं एसपी ने कहा कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कराने के साथ ही दोषियों के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्त्रोत : नर्इ दुनिया