पेरिस : ब्रसल्स के एयरपोर्ट और मेट्रो में बम विस्फटों के बाद सभी यूरोपीय देशों में सुरक्षा बढा दी गई है, परंतु अब भी संकट टला नहीं है, क्योंकि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के लगभग ४०० आतंकी यूरोपीय देशों में घुस चुके हैं ।
गुप्तचर संस्था द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय देशों में विनाश करने के लिए आईएसआईएस ने ४०० लडाकों को पुरा प्रशिक्षण दिया है । कैसे बंदूक चलानी है, कैसे बम रखने हैं, कैसे डिटोनेटर का प्रयोग करना है और सबसे बडी बात ये कि, ये सभी आतंकी मानसिक रूप से मरने और मारने दोनों के लिए पूरी तरह तैयार हैं ।
इन लडाकों को सीरिया, इराक व आसपास के देशों में प्रशिक्षण दिया गया। बताया जा रहा है कि, अब जो आक्रमण होगा वो पिछले दस वर्षो में सबसे बडा आतंकी आक्रमण होगा ।
भारत पर भी इस्लामिक स्टेट का संकट
आपको बता दें कि, भारत में भी संकट उतना ही है जितना कि यूरोपीय देशों में । ऐसा इसलिये क्योंकि आईएसआईएस ने उन ४०० लडाकों के अलावा २०० अन्य लडाके तैयार किये हैं, जो खास कर भारत व आस-पास के देशों में आक्रमण करने की तयारी में हैं । भारत में प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन है, जो आईएसआईएस के साथ मिल चुका है । इंडियन मुजाहिदीन की जडे पहले ही भारत में मजबूत हैं । ऐसे में आईएसआईएस के लडाकों को भारत में आक्रमण करने में पर्याप्त मदद मिल सकती है । भारत की गुप्तचर संस्था हर समय नजर बनाये रखे हुए हैं, ठीक वैसे ही जैसे सिमा पर तैनात सिपाही ।
संदर्भ : वन इंडिया