Menu Close

मुजफ्फरनगर : नाबालिग युवती से नदीम ने किया बलात्कार, बनाया अश्लील वीडियो

मुजफ्फरनगर जिले में एक नाबालिग युवती के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने घटना के समय युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे चुप रहने की धमकी भी दी।

यह शर्मनाक घटना मुजफ्फरनगर के पुरकाजी शहर की है। बीते १३ मार्च को १७ वर्षीय युवती एक महिला रिश्तेदार के घर गई थी। उसी दिन रात को जब घर में सब सो रहे थे। तभी महिला का २५ वर्षीय भाई वहां अकेली सो रही युवती के पास आया और उसके साथ बलात्कार किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी नदीम ने मोबाइल से युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया।

आरोपी नदीम ने युवती को धमकाते हुए कहा कि, यदि उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया या घरवालों के सामने मुंह खोला तो वह उसकी वीडियो को सार्वजनिक कर देगा। युवती इस बात से घबरा गई। अपने घर जाने के बाद वह चुप चुप रहने लगी और बीमार हो गई।

जब घरवालों ने उसकी परेशानी का कारण पूछा तो उसने हिम्मत कर घरवालों को सारी आपबीती सुनार्इ । युवती की बात सुनकर उसके घरवाले सकते में आ गए। और युवती को लेकर पुलिस के पास पहुंच गए। पीडिता के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसके साथ यह घटना हुई थी, तब आरोपी के परिवार वाले घर पर ही थे। एसपी (सिटी) के आदेश पर नदीम, उसकी बहन अफसाना, पिता इकराम, चाचा कामिल और मां सरवरी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३७६, १२०बी और ५०६ के अलावा पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, युवती के साथ अत्याचार करने वाले सभी आरोपी फरार हैं। आरोपियों की खोज में पुलिस छापे मारी कर रही है ।

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *