नासिक : भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई को शुक्रवार को पुलिस ने एक बार फिर हिरासत में ले लिया । पुलिस ने तृप्ति को नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में प्रवेश करने के बाद हिरासत में लिया ।
तृप्ति देसाई त्र्यंबकेश्वर मंदिर में प्रवेश करने के बाद पूजा कर रही थीं । वो लगातार त्र्यंबकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं के प्रवेश के अधिकार की मांग पर अडी हैं । ७ मार्च को भी त्र्यंबकेश्वर मंदिर में प्रवेश करने का प्रयास से पहले प्रतिबंधात्मक हिरासत में ले लिया था ।
तृप्ति देसाई ने हिरासत में लिए जाने के बाद कहा, हम त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा कर रहे थे । हमने प्रार्थना की कि, महिलाओं को भी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश मिलना चाहिए । उन्हें इससे पहले भी पुलिस कई बार हिरासत में ले चुकी है ।
बता दे कि, देसाई ने मंदिरों में लैंगिक भेदभाव को लेकर उस समय राष्ट्रीय बहस छेड दी थी, जब उन्होंने शनि शिंगणापुर मंदिर के पवित्र चबूतरे पर प्रवेश करनेका असफल प्रयास किया था । इस स्थान पर महिलाओं को पूजा करने की परंपरागत तौर पर अनुमति नहीं है । इस परंपरा के विरुध्द तृप्ती देसाई ने २६ जनवरी को प्रदर्शन किया था । किंतु वहां के ग्रामस्थों के विरोध के कारण वह प्रवेश नहीं कर सकी थी ।
संदर्भ : आज तक