Menu Close

कनाडा : ऑटवा में संसदीय परिसर में पहली बार मनाई गई होली

ऑटवा : कनाडा की राजधानी ऑटवा में संसदीय परिसर में पहली बार होली का आयोजन किया गया । यह होली कनाडा के सांसद और कर्नाटक मूल के चंद्र आर्या की पहल के बाद मनाई गई । होली के आयोजन में कनाडा में भारतीय दुतावास का भी योगदान रहा ।

खराब मौसम के बाद भी इस होली मिलन कार्यक्रम में लगभग ३०० लोग पहुंचे । इसमें कई सांसद, भारतीय और कनाडाई समुदाय के नेता और डिप्लोमैटिक कॉर्प्स के सदस्य शामिल हुए । शामिल होने वाले सभी लोगों का गुलाल से स्वागत किया गया ।

कनाडा में भारतीय दुतावास द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय पुजारी ने की । इसके बाद चंद्रा आर्या ने सभी अतिथीआें का स्वागत किया और फिर सांसद रमेश संघा ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का संदेश पढा । पीएम ने इससे पहले दोपहर में प्रेस विज्ञप्ति में होली को दोस्ती और शांति का त्योहार बताया था ।

संस्कृति मंत्री मेलनी जॉली ने रंगों के त्योहार में शामिल होने पर खुशी जाहिर की । कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त विष्णु प्रकाश ने होली को दोस्ती, सद्भाव, उत्सव और भाईचारे का त्योहार बताया । उन्होंने कहा कि, इस त्योहार को १.३ अरब भारतीय आयू, लिंग और धर्म को भूलकर मनाते हैं । उन्होंने खुशी जाहिर की कि विविधताओं वाले देश कनाडा में भी इस त्योहार को उत्साह के साथ मनाया जाने लगा है । इस समारोह में ‘दर्पण परफॉर्मिंग आर्ट्स’ ग्रुप द्वारा डांस-ड्रामा प्रस्तुत किया गया । इसके बाद समारोह में भारतीय व्यंजन परोसे गए, जिसे सभी ने पसंद किया ।

संदर्भ : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *