सांसद असदुद्दीन ओवैसी एवं विधायक वारिस पठाण का देशद्रोह
कोल्हापुर के ‘क्षत्रिय मराठा रियासत फाऊंडेशन’ की ओर से ज्ञापन
कोल्हापुर : एम.आय.एम. के सांसद असदुद्दीन ओवैसी एवं विधायक वारिस पठाण पर देशद्रोह का अपराध प्रविष्ट कर उनको तुरंत बंदी बनाया जाए, इस मांग को ले कर क्षत्रिय मराठा रियासत फाऊंडेशन के श्री. प्रसाद सिंह मोहिते एवं उनके कार्यकर्ताओंने जिलाधिकारी कार्यालय में श्री. सावंत को इसका ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस समय सर्वश्री जगन्नाथ बावडेकर, स्वप्निल कोळी, विपुल घाटगे, शाहूराज काटे-भोसले, दया पाटिल, सदाशिव पाटिल, अनिकेत पोवार, अजिंक्य पाटिल, सचिन भोसले, पराग मोहिते, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. मधुकर नाजरे, शिवसेना के सर्वश्री पद्माकर कापसे, किशोर घाटगे सहित अन्य ‘राष्ट्र एवं धर्म’ प्रेमि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के नाम से प्रस्तुत किये गये इस ज्ञापन में कहा गया है कि, ‘इसके पहले भी असदुद्दीन के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने १५ मिनटों में हिन्दुओंको नष्ट करने की भाषा बोली थी। इतना सब होने पर भी आजतक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस लिये देशद्रोही एवं धर्मभेदी सांसद असदुद्दीन औवैसी पर पोटा, मोका अथवा कोई नया कानून बनाकर कठोर कार्रवाई की जाए।’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात