Menu Close

ISIS का दूसरा शीर्ष आतंकी सीरिया में अमेरिकी हमले में मारा गया

वॉशिंगटन : सीरिया में इस्लामिक स्टेट का दूसरा शीर्ष नेता अमेरिकी हमले में मारा गया है । द डेली बीस्ट और एनबीसी न्यूज ने अज्ञात रक्षा अधिकारियों के हवाले से शुक्रवार को समाचार दिया है कि, अब्द अर-रहमान मुस्तफा अल-कादुली इसी महीने मारा गया । उनके अनुसार, पेंटागन प्रमुख एश्टन कार्टर द्वारा आगामी संवाददाता सम्मेलन में इस हत्या की पुष्टि किये जाने की संभावना है ।

अमेरिका ने तुर्की मूल के कदुली पर ७० लाख डॉलर (४.६७ करोड रुपए से ज्यादा) का इनाम रखा था । रक्षा अधिकारियों ने एनबीसी न्यूज को बताया कि, विशेष ऑपरेशन दस्ते ने सीरिया में गुरुवार सुबह हेलिकॉप्टर उतारकर कदुली को जिंदा पकडने का प्रयास किया । परंतु सैनिक कार्रवाई में कदुली के साथ तीन और चरमपंथियों की मृत्यु हो गई ।

अमेरिका के अनुसार, कदुली पहले इराक में चरमपंथी संगठन अल-कायदा से जुडा, जहां वह अबू मुसाब अल-जरकावी के तहत काम कर रहा था । २०१२ में इराकी कारागार से रिहा होने के बाद कदुली सीरिया में इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गया । पिछले वर्ष कुछ सूत्रों ने आईएस के मुखिया अबु बकर अल बगदादी के हमले में घायल होने के बाद कमान संभालने वाले ‘अबु अला अल आफ्री’ के रुप में कादुली की पहचान की थी ।

संदर्भ : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *